युवा कल्याण विभाग के तत्वाधान में खेल कूद कार्यक्रम का हुआ आयोजन।

बृज बिहारी दुबे
By -
 रिपोर्ट अशोक कुमार दुबे

बदलापुर। जौनपुर के विधानसभा बदलापुर में दिनांक 01 नवम्बर से 03 नवम्बर 2025 तक आयोजित हो रहे सातवें बदलापुर महोत्सव बदलापुर के प्रांगण में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग, जौनपुर के तत्वावधान में मा० विधायक खेल स्पर्धा का भव्य आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में विभिन्न विधाओं के खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।  जिलाधिकारी ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं बल्कि मानसिक संतुलन एवं अनुशासन के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह किया कि वे नियमित रूप से अभ्यास करते रहें और जनपद का नाम प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करें।      
बदलापुर महोत्सव में अग्रणी कृषक विकास खंड महराजगंज के अंतर्गत छोटेलाल वर्मा, आशीष पांडेय, रामराज मौर्य, मुन्ना दुबे, गौरी शंकर, संजय सिंह, दिवाकर सिंह, रजनीकांत यादव, रामआसरे यादव, पंकज बिंद, अमर बहादुर यादव को केला, राजपति को टमाटर और विजय बहादुर सिंह को लौकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट पैदावार हेतु सम्मानित किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य  उद्योग उन्नयन योजना अंतर्गत लाभार्थी में राज अहमद को बेकरी उद्योग स्थापित के लिए दस लाख आठ सौ का डमी चेक दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्रतिभागी खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा, क्योंकि खिलाड़ी चाहे विजेता हों या प्रतिभागी दोनों ही प्रेरणा और अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। इससे पूर्व बदलापुर महोत्सव के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन संस्कार भी विधिवत एवं हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न कराया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथिगणों का स्वागत पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधिगण, जिला युवा कल्याण अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण  संभ्रांतजन उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!