गिरिडीह कॉलेज में होगा यूथ पार्लियामेंट 2026 का आयोजन की तैयारी*

बृज बिहारी दुबे
By -

दिसंबर प्रथम सप्ताह में।युवाओं में नेतृत्व क्षमता और लोकतांत्रिक मूल्यों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यूथ पार्लियामेंट 2026 का आयोजन इस बार गिरिडीह जिले में किया जाएगा। इस आयोजन के लिए गिरिडीह कॉलेज, गिरिडीह को नोडल केंद्र के रूप में चयनित किया गया है।

18 से 25 वर्ष की आयु के युवा इस कार्यक्रम में भाग लेने के पात्र होंगे। यूथ पार्लियामेंट का मुख्य उद्देश्य युवाओं को संसद की कार्यप्रणाली, वाद-विवाद की प्रक्रिया तथा नीति-निर्माण की समझ से जोड़ना है। इससे युवाओं में संवाद, नेतृत्व एवं तर्कशक्ति का विकास होगा।

कॉलेज प्रशासन ने जानकारी दी कि माई  भारत पोर्टल में ऑनलाइन पंजीकरण 10 नवंबर 2025 तक इच्छुक युवा निर्धारित समयावधि में आवेदन कर सकते हैं। आयोजन से संबंधित विस्तृत दिशानिर्देश और तिथियां आगामी दिनों में घोषित की जाएंगी।

कॉलेज प्राचार्य ने कहा कि यह अवसर जिले के युवाओं के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है, जिससे उन्हें  लोकतांत्रिक प्रणाली को नज़दीक से समझने और जनहित के मुद्दों पर अपनी अभिव्यक्ति प्रस्तुत करने का अवसर मिलेगा।  कार्यक्रम की  जानकारी देते हुए कार्यक्रम पदाधिकारी  प्रो डी के वर्मा एवं प्रो.श्वेता कुमारी राष्ट्रीय सेवा योजना ने बताया कि किसी भी तरह की बाध्यता नहीं है सिर्फ उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष है । एवम् सभी विद्यार्थी को पंजीयन के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित किया गया ..

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!