बरसठी ब्लॉक के अन्तर्गत -बसुही नदी पर बघनरी हरिद्वारी के बीच मिनी पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन

बृज बिहारी दुबे
By -
*बरसठी ब्लॉक के अन्तर्गत -बसुही नदी पर बघनरी हरिद्वारी के बीच मिनी पुल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया*- ग्रामीणों की मांग है कि एंबुलेंस वाहन, स्कूली बस, और दोपहिया वाहन, स्कूली साइकिल यात्रा के लिए तत्काल उत्तर प्रदेश सरकार मिनी पुलिया स्वीकृत करें- जिससे कि इस क्षेत्र का आवागमन सुचारू रूप से हो सके। इस पुल पर बघनरी, मनीपुर, हरिद्वारी कोहणा, चतुभुजपुर,बडेरी जोड़ते हुए मछली शहर हाईवे पर मिल जाती है जिस पर कई स्कूली वाहन सहित चार पहिया वाहन के लिए सुविधा होगी जिलाधिकारी जौनपुर उत्तर प्रदेश सरकार से तत्काल मांग है कि एक मिनी पुल स्वीकृत कर 1 वर्ष के अंदर निर्माण कार्य शुरू कराया जाए इसका आवेदन आज 50 वर्षों से सभी सांसद विधायक को दिया गया है लेकिन सरकार ने अभी बासुही नदी पर हर एक दूसरे गांव को जोड़ने के लिए जिसकी आबादी 10 हजार से 50,000 है यात्रा हेतु नहरों की भांति 25 मीटर लम्बाई का मिनी पुलिया स्वीकृत कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाए ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!