रिपोर्ट सत्यदेव पांडे
चोपन (सोनभद्र)आगामी 15 नवंबर को आयोजित होने वाले जनजातीय गौरव दिवस एवं बिरसा मुंडा जयंती के अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चोपन आगमन की तैयारियाँ तेज हो गई हैं। नगर पंचायत क्षेत्र के रेलवे ग्राउंड में होने वाले मुख्य कार्यक्रम स्थल पर युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। इसी क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने चोपन पहुंचकर कार्यक्रम स्थल एवं हेलीपैड स्थल का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्थाओं, आगमन-प्रस्थान मार्ग,भीड़ नियंत्रण व्यवस्था तथा पार्किंग की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।निरीक्षण के समय उपजिलाधिकारी विवेक सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौजूद रही। पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए। मौके पर मौजूद नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने पुलिस अधीक्षक को तैयारियों की जानकारी दी और बताया कि नगर पंचायत द्वारा मैदान समतलीकरण, प्रकाश व्यवस्था, सफाई कार्य तथा पेयजल आपूर्ति जैसी व्यवस्थाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री के प्रथम आगमन को लेकर चोपन क्षेत्र में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है। नगरवासी एवं जनप्रतिनिधि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह, उप जिलाधिकारी ओबरा विवेक सिंह,प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह आदि उपस्थित रहे|
