प्रतापगढ नगर पंचायत गड़वारा निवासी अंजनी सिंह के भतीजों आजाद सिंह, अनुराग सिंह के तिलकोत्सव का भव्य आयोजन हुआ।
जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह "राजा भैया" भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे।
राजा भैया के बेहद करीबी अंजनी सिंह के यहां आयोजित इस कार्यक्रम में जनपद और गैर जनपद की तमाम बड़ी हस्तियां हुई शामिल।
राजा भैया की कार्यक्रम में मौजूगदी से माहौल हुआ सरगर्म।
पूना से राजा भैया से मिलने आए विनायक जगदाले,
राजा भैया ने बड़ी आत्मीयता के साथ किया विनायक जगदाले का सम्मान...
अहंकार रहित सहज एवं सरल स्वभाव से परिपूर्ण राजा भैया से मिलकर गदगद नजर आए विनायक जगदाले।
जमीनी स्तर के सामाजिक व्यक्तिव अंजनी सिंह के यहां हर आम और खास व्यक्ति का हुआ शानदार तरीके से स्वागत एवं सम्मान...
सदर विधायक राजेंद्र मौर्य, राजाराम वैश्य, बीजेपी जिला मंत्री राम जी मिश्रा, बीजेपी नेता श्रीमती प्रतिभा सिंह, राजेश पांडे, जिला पंचायत सदस्य विश्वजीत सिंह मोहित, मनोज सिंह देवली मुन्ना सिंह नेता, समाजसेवी सुरेश प्रताप सिंह नरायन, नवीन सिंह, सुनील सिंह (पप्पू) अधिवक्ता पूर्व मंत्री बार एसोसिएशन संतोष सिंह, युवराज राजेश सिंह, अंकज सिंह, संतोष सिंह बैजलपुर,अजीत सिंह, दीपेंद्र सिंह, राजेश पांडे, संतोष पांडे, समेत तमाम बड़ी हस्तियां की कार्यक्रम में रही मौजूदगी।
