सिक्ख समाज के द्वारा निकाली जा रही प्रभात फेरी का हुआ समापन गुरुवाणी से भक्तिमय हुआ प्रभात फेरी*

बृज बिहारी दुबे
By -
रिपोर्ट अमित बाछुका,गिरिडीह 



धन धन श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व अवसर पर सिक्ख परिवार के द्वारा पांचवें दिन सोमवार को प्रभात फेरी पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा से निकल कर मकतपुर चौकहोते हुए से काली बाड़ी चौक से शिव मोहल्ला होते हुए स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में समापन हुई।प्रभात फेरी में संगतों के द्वारा गाए कीर्तन घर सुख वासेया बहार सुख पाया से प्रभात फेरी का माहौल भक्तिमय हुआ। गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा में प्रभात फेरी के पहुंचने पर प्रभात फेरी में शामिल संगतों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया,एवं महिला संगत एवं स्थानीय रागी द्वारा के द्वारा कीर्तन किया गया एवं अरदास किया गया। अरदास के उपरांत जलपान की सेवा की गई। प्रभात फेरी में सरदार अमरजीत सिंह सलूजा, डा गुणवंत सिंह मंगिया,सचिव सरदार नरेंद्र सिंह शम्मी,सरदार मंजीत सिंह सलूजा, सरदार हरमिंदर सिंह बग्गा,जसविंदर कौर कालरा, परमजीत सिंह कालू,सुधीर आनन्द, राजू चावला,अमरजीत कौर सिमरन कौर,गुरविंदर सिंह सलूजा,चरणजीत कौर समेत काफी संख्या में सिक्ख परिवार के महिला पुरुष और बच्चे शामिल हुए।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!