राजेपुर त्रिमुहानी-विजयीपुर घाट पर पीपा पुल की मांग को लेकर जज सिंह अन्ना का आमरण अनशन शुरू

बृज बिहारी दुबे
By -
रिपोर्ट राजन सिंह 

जौनपुर। सदर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत राजेपुर त्रिमुहानी रामेश्वरम से विजयीपुर घाट पर पिछले 50 वर्षों से लंबित पीपा पुल निर्माण की मांग को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता जज सिंह अन्ना ने रविवार 3 नवंबर सुबह 10 बजे से अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू कर दिया।  

अन्ना का कहना है कि बीते छह माह से वे मुख्यमंत्री कार्यालय, जिलाधिकारी कार्यालय, पीडब्ल्यूडी और अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मांग उठा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। शासन की ओर से यह जरूर बताया गया कि 28 नवंबर को गोमती नदी का नापजोख कर लिया गया है और पुल निर्माण को कार्ययोजना में शामिल कर लिया गया है।  

हालांकि, अन्ना का कहना है कि “ऐसे वादे पिछले 50 वर्षों से किए जा रहे हैं, लेकिन जनता की अपेक्षाओं पर शासन कभी खरा नहीं उतरा। जब तक ठेकेदार नदी किनारे पुल का कार्य शुरू नहीं करता, तब तक अनशन जारी रहेगा।”  

राजेपुर घाट की ओर से 25 गांवों और विजयीपुर घाट की ओर से 25 गांवों का आवागमन इसी पुल पर निर्भर करेगा। स्थानीय लोगों ने अन्ना के इस कदम को जनता की आवाज बताते हुए उनका समर्थन किया है और शासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!