जिले में ओवरलोड वाहनों को पास कराने के नाम पर हर महीने लाखों रुपये वसूले जा रहे हैं। एसटीएफ़ ने मामले का किया खुलासा

बृज बिहारी दुबे
By -

रायबरेली।जिले में ओवरलोड वाहनों को पास कराने के नाम पर हर महीने लाखों रुपये वसूले जा रहे हैं। एसटीएम ने मामले का खुलासा करते हुए प्रदेश स्तर पर फैले गिरोह के एक सदस्य को लालगंज में दबोच लिया। वहीं प्रकरण में संलिप्त फतेहपुर और रायबरेली एआरटीओ समेत 11 लोगों के खिलाफ लालगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। एसटीएफ की इस कार्रवाई से पूरे महकमे में खलबली मची हुई है। वहीं जिम्मेदार कुछ भी बताने से इन्कार कर रहे हैं।

लालगंज कोतवाली में दिए तहरीर में एसटीएफ के अमित कुमार तिवारी ने बताया कि अधिकारियो को विगत काफी दिनों से शिकायते मिल रही थी। इसमें प्रदेश के विभिन्न जनपदों में परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ओवर लोड वाहनो को बिना रोक टोक मौरंग व गिट्टी आदि का परिवहन कर सरकार को राजस्व क्षति पहुंचायी जा रही है। 11 नवंबर को मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ के आलोक कुमार पाण्डेय, स्वरूप कुमार पाण्डेय, जितेन्द्र कुमार वर्मा, अमित कुमार सिंह, आदित्य कुमार पाल और सुभाष कुमार रायबरेली के कस्बा लालगंज क

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!