बिहार में एन डी ए की जीत पर सिंदरी में आतिशबाजी व जुलुश

बृज बिहारी दुबे
By -
रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा 

सिंदरी, धनबाद।-बिहार में एन डी ए जीत की खुशी में भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह अपने समर्थकों के साथ कार्यलय से जुलुश निकाल सूर्य देव सिंह चौक पहुँचे दुकानदार व अपने समर्थकों के बीच रसगुल्ला मिठाई खिला कर जम कर आतिशबाजी की ।
लक्की सिंह ने कहा कि बिहार को जनता को आभार व बहुत बहुत धन्यवाद जिन्हों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  व नीतीश कुमार पर भरोसा जता कर मतदान किया ।
डबल इंजन की सरकार अब बिहार में दुगुना बिकास होगा ।
मौके पर शिव जी सिंह,जयप्रकाश सिंह सुमन चौधरी विजय सिंह राजेश चौधरी ,रवि शर्मा,जयराम सिंह,हीरा प्रसाद,मृतुन्जय कुमार, मनीष कुमार ,गोलू कुमार किशोर महतो गाजु महतो आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!