महाकुंभ में दातुन ब्वॉय के नाम से फेमस युवक नकली पिस्टल के साथ गिरफ्तार

बृज बिहारी दुबे
By -
रिपोर्ट राजन सिंह  

जौनपुर। देश भर में दातुन ब्वॉय के नाम से फेमस हुए आकाश यादव इस बार बुरे फंस गयें हैं। फेमस दातुन ब्वॉय को मड़ियाहूं पुलिस ने नकली पिस्टल के साथ रील्स बनाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है। आकाश यादव जिले के मड़ियाहूं क्षेत्र के निवासी हैं जो महाकुंभ में बिना किसी लागत के दातुन को बेचकर फेमस हुए थें। दातुन ब्यॉय आकाश यादव की उस बीच लोगों ने जमकर तारीफें की थी। 1 नवंबर शनिवार के दिन दातुन ब्वॉय की सोशल मीडिया पर विडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह अपने एक दोस्त के साथ आते और दरवाजा खोल रहे दूसरे दोस्त के सीने पर पिस्टल लगाकर रील बनाते हुए नजर आ रहें है। हालांकि विडियों को तीनों ने नाटकिय ढंग से बनाया है। सोशल मीडिया पर लोग दातुन ब्वॉय आकाश यादव को पिस्टल के साथ रील्स बनाता हुआ बताते हुए पुलिस को टैग कर दिया था। पुलिस ने इस मामले में जांच की तो पाया कि आकाश यादव ने नकली पिस्टल के साथ रील्स बनाया था, जिसे पुलिस ने महज एक खिलौना बताया। फिल्हाल पुलिस ने इस मामले में फेमस दातुन ब्वॉय आकाश यादव को गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के मुताबिक, आकाश यादव महाकुंभ में फेमस होने के बाद मुंबई थें जहां पर उन्होंने मिथुन चक्रवर्ती और कई दिग्गज हीरो.हिरोइनों से मुलाकात किया था और अपनी कहानी के बारे में सबको बताया था। फिल्हाल वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आकाश यादव को गिरफ्तार कर कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस ने आकाश के पास से एक प्लास्टिक के खिलौने वाली पिस्टल भी बरामद की है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!