10 नवंबर को सपा प्रतिनिधि मंडल दालमंडीके पीड़ितों से करेगी मुलाकात -सांसद वीरेंद्र सिंह*

बृज बिहारी दुबे
By -

रिपोर्ट वाराणसी ब्यूरो चीफ एस बी सिंह निडर

वाराणसी। सांसद वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 6 नवंबर, दोपहर 1 बजे अपने आवासीय कार्यालय-टैगोर टाउन, अर्दली बाज़ार वाराणसी से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार एक प्रतिनिधि मंडल वर्तमान सरकार के द्वारा बनारस के महत्वपूर्ण दालमंडी बाज़ार के चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों का जो उत्पीड़न हो रहा हैं, उनकी पीड़ा को समझने के लिए जा रहा था।  परन्तु प्रशासन की मंशा यह नहीं थी कि उनके द्वारा की जा रही दमनात्मक कार्यवाही का खुलासा हो सके, इसलिए एडीएम सिटी वाराणसी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल के साथ बैरिकेडिंग कर रास्ता रोका गया, कारण पूछने पर झूठे व तरह-तरह के बहानेबाजी और ऊपर से निर्देश होने का बहाना बनाते रहे। करीब एक घंटे की मुजाहिमत के बाद समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल का नेतृत्व करते हुए सांसद वीरेंद्र सिंह ने मात्र 5 लोगों के साथ दालमंडी जाने की अनुमति चाही। प्रशासन उस पर भी तैयार नहीं हुआ और वीआईपी मुवमेंट, देव दीपावली आदि का बहाना करते हुए दिनांक 10 नवम्बर तक की मोहलत देने का अनुरोध किया। सांसद ने इस शर्त और उनके द्वारा दिए गए वायदे कि दिनांक 10 तक उस बाज़ार में विस्तारीकरण के नाम पर एक भी हथौड़ी नहीं चलनी चाहिए पर सहमति बनी, तब जाकर सांसद ने अपनी यात्रा को 9 नवम्बर तक के लिए स्थगित किया और पुनः यह तय हुआ कि 10 को दोपहर एक बजे समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल दालमंडी के व्यापारियों के पीड़ा को समझने जाएगा। इस दौरान मौके पर पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटेल, पूर्व विधायक अब्दुल समद अंसारी, चंदौली जिलाध्यक्ष सत्यनरायन राजभर, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू, नफीस अहमद, गुलसेर, सुदामा यादव, राम जनम यादव, प्रदीप जायसवाल, विष्णु शर्मा, संजय मिश्र, रामबालक पटेल, दयाशंकर सिंह, ह्रदय नरायण सिंह, सुभाष सिंह, सतीश सिंह सहित सैकड़ो की संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!