थाना चोपन पुलिस की बड़ी सफलता—छिनैती में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार, महिला का छीना गया एंड्रॉयड मोटोरोला मोबाइल बरामद

बृज बिहारी दुबे
By -

रिपोर्ट सत्यदेव पांडे 

चोपन /सोनभद्र/जनपद में चोरी/छिनैती की घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण एवं अपराधियों की त्वरित गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक सोनभद्रअभिषेक वर्मा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में, थाना चोपन पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

थाना चोपन पुलिस ने थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 359/2025 धारा 304(2), 317(2), 317(5) बीएनएस में वांछित दो झपटामार अभियुक्तों को दिनांक 19.11.2025 को केन्द्रीय विद्यालय के पास जंगल के रास्ते ओबरा जाने वाले मार्ग से गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के कब्जे से महिला से छीना गया 01 अदद एंड्रॉयड मोटोरोला मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*पूछताछ विवरण-*
गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द केशरी उर्फ छोटू ने पूछताछ में बताया कि वह अपने साथी सत्यम जायसवाल के साथ दिनांक 14.10.2025 को मोटर साइकिल से चोपन आया था। चोपन मंडी के पास पुल के नीचे पैदल जा रही एक महिला से सत्यम ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया था तथा दोनों घटना के बाद वहां से फरार हो गये थे। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि घटना के बाद मोबाइल को छिपाकर रखा गया था और आज उसे बेचने के उद्देश्य से जा रहे थे, तभी पुलिस द्वारा गिरफ्तारी कर ली गयी।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण*
1.अरविन्द केशरी उर्फ छोटू, पुत्र राम चन्द्र केशरी निवासी–खैरटिया, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र उम्र–लगभग 20 वर्ष ।

2.सत्यम जायसवाल, पुत्र मनोज जायसवाल निवासी–ग्राम डाभा, थाना शाहगंज, जनपद सोनभद्र हाल पता–खैरटिया, थाना ओबरा, जनपद सोनभद्र उम्र–लगभग 19 वर्ष ।

*बरामदगी-*
छिनैती की 01 अदद एंड्रॉयड मोटोरोला मोबाइल फोन

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
उ0नि0 राम सिंहासन शर्मा, थाना चोपन
हे0का0 आशीष कुमार सिंह, थाना चोपन
हे0का0 वीरेन्द्र कुमार, थाना चोपन
हे0का0 अजय सिंह यादव, थाना चोपन

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!