मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना कैंट पुलिस द्वारा शनिवार शाम “रन फॉर सुरक्षा” कार्यक्रम का आयोजन किया गया l

बृज बिहारी दुबे
By -


वाराणसी शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान 05 के तहत  पुलिस आयुक्त महोदय कमिश्नरेट वाराणसी के आदेश के क्रम में आज थाना कैंट पुलिस द्वारा रन फार सुरक्षा का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस अवसर पर श्री मान एडीसीपी  वरुणा जोन महोदय. एसीपी कैंट नितिन तनेजा महोदय, प्रभारी निरीक्षक कैंट शिवाकांत मिश्रा, नदेशर चौकी प्रभारी सुमित पाण्डेय, कार्यवाहक चौकी प्रभारी फूलवरिया आशीष श्रीवास्तव, उप निरीक्षक सत्यम यादव, दीक्षा पाण्डेय और मीना यादव सहित पुलिस टीम एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम में डायनेमिक इंग्लिश स्कूल, फूलवरिया के बच्चों ने  विशेष रूप से भाग लिया। थाना केन्ट पुलिस की ओर से आयोजित 500 मीटर दौड़ में प्रतिभाग लेने वाले प्रतिभाशाली बालिकाओं  को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्रिया यादव ने प्रथम, संध्या कुमारी ने द्वितीय, माही मिश्रा ने तृतीय और नीरज भारद्वाज ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया विजेता बच्चों को एडीसीपी नीतू कादयान महोदया द्वारा पुरस्कार वितरित किए गए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक दीलिप श्रीवास्तव, शिक्षिका/शिक्षक कंचन तिवारी, गुंजन सिंह, वंदना शर्मा, प्रतीमा राय, रागिनी पटेल, रेनू, शबाना,रूपा, संजना, डी.के. सिंह,भरत, अनिल सर, शिवम और संजय भी मौजूद रहे जिन्हें मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बालिकाओं को आत्मरक्षा और सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए तथा उन्हें मिशन शक्ति के उद्देश्य से अवगत कराते हुए विस्तार से इस अभियान के बारे में अवगत कराते हुए बालिकाओं को सशक्त और जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!