जौनपुर जिले का जमालापुर बधंवा मार्ग पूरी तरह तालाब में तब्दील हो चुका है प्रतिदिन भयंकर एक्सीडेंट हो रहे हैं दो पहिया वाहन खचाखच इस तालाब में गिर रहे हैं, लेकिन सरकार के समस्त अधिकारी सांसद विधायक सभी इस मार्ग से आ रहे हैं लेकिन 7 करोड़ मरम्मत के लिए पास होने के बाद भी आखिर मौन क्यों है और क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं अतः माननीय मुख्यमंत्री जी, प्रधानमंत्रीजी जिलाधिकारी जौनपुर महोदय से अपील है कि तत्काल इस मार्ग को मरम्मत करना शुरू कर दे अन्यथा जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में यह सड़क पर चक्का जाम आंदोलन और आवागमन बंद कर दिया जाएगा ।
बंधवा जमालपुर मार्ग तालाब में तब्दील PWDके जिम्मेदार अधिकारी 7 करोड़ पास के बाद भी मौन क्यों अब रास्ता बंद का ऐलान किया जाएगा
By -
August 25, 2025