वाराणसी। डैलिम्स सनबीम
स्कूल रोहनियाँ वाराणसी के सभागार में कॅरियर फेयर 2025 आयोजित किया गया। इसमें अनेक राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय विश्वविद्यालयों ने भाग लिया। आज के कार्यक्रम का शुभारम्भडैलिम्स सनबीम स्कूल के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप बाबा मधोक निदेशिका पूजा मधोक अतिरिक्त निदेशक माहिर मघोक डीन ऑफ एकेडमी शुमोदीप डे एवं प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर ने सामूहिक रूप से संस्थापकद्वय डॉ० अमृतलाल इशरत एवं मैडम दीश इशरत के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों के अभिनंदन में स्वागत गीत एवं ऑर्केस्ट्रा द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। विद्यालय समूह के अध्यक्ष डॉ० प्रदीप बाबा मधोक ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि विगत कई वर्षों के कॅरियर फेयर से संबंधित अपने अनेक महत्वपूर्ण अनुभवों को छात्रों के समक्ष अभिव्यक्त किया। उन्होंने अनेक उदाहरणों के माध्यम से छात्रों को प्रोत्साहित किया कि उन्हें अपनी आर्थिक क्षमताए व्यक्तित्वए बौद्धिक क्षमता एवं रूचि को ध्यान में रखते हुए आगे की उच्च शिक्षा के लिए विश्वविद्यालयों का चयन करना चाहिए। उन्होंने बताया कि किस प्रकार के कॅरियर का चयन किया जाए। इसी उद्देश्य से हमने देश. विदेश की नामी. गिरामी कॉलेज एवं विश्वविद्यालयों को इस मेले में आमंत्रित किया है। इस कॅरियर मेले के प्रथम सत्र में पैनल डिस्कशन के द्वारा बच्चों को स्कूल और कॉलेजो के मध्य मध्यस्थता कैसे की जाय इस विषय पर चर्चा की गई।