अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर “बालिकाओं के नेतृत्व” गतिविधि का सफल आयोजन।

बृज बिहारी दुबे
By -

वाराणसी, आज अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर, रामनगर स्थित लाल बहादुर शास्त्री सरकारी अस्पताल में प्लान इंडिया एवं मोगली ट्रस्ट के कॉम्प्रिहेंसिव स्कूल इंप्रूवमेंट कार्यक्रम के तहत “बालिकाओं के नेतृत्व” गतिविधि का आयोजन किया गया।
इस विशेष कार्यक्रम में राधा किशोरी जीजीआईसी, रामनगर की दो बालिकाओं ने सक्रिय रूप से हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंतर्गत, प्रतिभागी छात्राओं ने अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (CMS) डॉ. गिरीश चंद्र द्विवेदी तथा इम्युनाइजेशन विभाग में श्री. श्वेत सिंह (इम्यूनाइजेशन ऑफिसर) की भूमिका निभाते हुए चिकित्सा और प्रशासनिक कार्यों का अनुभव प्राप्त किया। इस पहल का उद्देश्य बालिकाओं को नेतृत्व, आत्मविश्वास और प्रेरणा प्रदान करना था, जिससे वे स्वास्थ्य क्षेत्र सहित विभिन्न विकास क्षेत्रों में प्रभावी भूमिका निभा सकें। प्रतिभागी बालिकाओं ने टीकाकरण कार्यक्रम के महत्व, बाल स्वास्थ्य में रोग प्रतिरक्षण की भूमिका, और सुचारू प्रशासन द्वारा गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाओं के निर्माण की जानकारी प्राप्त की।
बालिकाओं की नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने के प्रयास की दिशा में आयोजित इस कार्यक्रम में, राधा किशोरी जीजीआईसी की प्रिंसिपल साधना राय के सहयोग,शिक्षिका अनुराधा पांडे, प्लान इंडिया से प्रोजेक्ट प्रमुख प्रियंका सिन्हा तथा कम्युनिटी कार्यकर्ता संगीता ओझा की उपस्थिति और भागीदारी विशेष रूप से उल्लेखनीय रही। माननीय मुख चिकित्सा अधीक्षक, डॉक्टर गिरीश चंद्र द्विवेदी और डॉ श्वेत सिंह द्वारा बच्चियों को सहज रूप से प्रदान किया गया मार्गदर्शन सराहनीय है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!