वाराणसी बताते चले कि मामला थाना लालपुर पांडेयपुर क्षेत्र दौलतपुर पहाड़िया का है विजय कुमार ने बताया कि मेरी पत्नी मुझे लगातार प्रताड़ित कर रही है मुझे बार-बार धमकी देती है की जहर खाकर के मर जाएंगे और पेट में पल रहे तुम्हारे बच्चे को भी मार दूंगी और तुम्हें फंसा देंगे जबकि मेरे परिवार में सिर्फ मेरी मां है और मेरी मां की सहानुभूति पूरी अपनी बहू के साथ है उसके बाद भी वह मेरी मां को भी प्रताड़ित करती है कई बार थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद थाने वाले बार-बार दबाव डालकर सुलह करा देते हैं उनके घर वाले प्राय मुझे 20 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं मैं नौकरी पेशा वाला आदमी कहां से 20 लाख रुपए लाऊंगा।आज मैंने पुलिस आयुक्त क्या प्रार्थना प्रतिज्ञा और उनको सारी बातों से अवगत कराया अगर भविष्य में मेरी पत्नी कोई भी घटना करती है तो उसकी जिम्मेदार वह स्वयं होगी उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस मामले में शीघ्र कार्रवाई होगी ।
विजय कुमार ने पुलिस आयुक्त को दिया प्रार्थना पत्र लगाई गुहार
By -
October 13, 2025