एनएएमसीएच के एलुमनी मीट कार्यक्रम संसर्जनम 2025 का भव्य आयोजन।

बृज बिहारी दुबे
By -

वाराणसी । एनएएमसीएच के एलुमनी मीट कार्यक्रम संसर्जनम2025 का आयोजन कॉलेज के पुरातन छात्रों द्वारा 12 अक्टूबर 2025 दिन रविवार को वाराणसी के अंधरापुल स्थित होटल रिजेंसी के सभागार में किया गया। देर रात तक चले इस कार्यक्रम का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दया शंकर मिश्रा दयालु ने भगवान धन्वंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया। तत्पश्चात आयुष मंत्री का स्वागत डॉ. बसंत सिंह और डॉ. पी.के. नागर ने बुके देकर किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ. दया शंकर मिश्रा दयालु ने कहा कि वर्तमान समय में आयुर्वेद की लोकप्रियता बढ़ी है और वह दिन दूर नहीं है, जब योग दिवस की तरह आयुर्वेद दिवस भी पूरे विश्व में एक साथ मनाया जाएगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!