अभिषेक निगम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने मंडलायुक्त से मुलाकात कर फेरी पटरी ठेला व्यवसायीयों के समक्ष उत्पन्न हो रही समस्याओं से कराया अवगत

बृज बिहारी दुबे
By -


 वाराणसी आज  राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन महासचिव अभिषेक निगम के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल मंडलायुक्त एस.राजलिंगम से मुलाकात कर फेरी पटरी ठेला व्यवसायीयों के समक्ष उत्पन्न हो रही समस्याओं से अवगत कराया।राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन महासचिव अभिषेक निगम ने बताया कि टाउन वेंडिंग कमेटी की बैठक में निर्णय लिया गया था कि आगामी त्यौहार दीपावली,छठ पूजा , देव दीपावली तक किसी भी फेरी पटरी ठेला व्यवसायीयों की दैनिक आजीविका अनावश्यक प्रभावित नहीं होगी। आगामी विभिन्न त्योहार में कुछ दिन शेष हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल नारे को चरितार्थ करने का संकल्प छोटे रेहड़ी पटरी व्यापारीयो ने लिया है किंतु पुलिस प्रशासन द्वारा फेरी पटरी ठेला व्यवसायीयों को रोजगार स्थल से प्रतिदिन हटाया जाना पीड़ादायी संदेश दे रहा है। मंडलायुक्त एस.राजलिंगम ने आगामी महत्वपूर्ण त्यौहार धनतेरस, दीपावली, छठ पूजा, देवदीपावली तक सुगम यातायात के साथ छोटे रेहड़ी पटरी व्यवसायियों को किसी अनावश्यक दिक्कतों का सामना न करना पड़े इस संदर्भ में जल्द ही पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल से वार्ता कर समाधान निकालने का भरोसा प्रतिनिधिमंडल को दिया। डॉ गौरव प्रकाश, अधिवक्ता शशांक कुमार श्रीवास्तव, विकास यादव, अवनीश श्रीवास्तव रामवृक्ष प्रजापति एवं अनमोल निगम मौजूद थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!