सुनीता विश्वकर्मा बनी ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महिला महासभा उत्तर प्रदेश की महासचिव।

बृज बिहारी दुबे
By -

वाराणसी ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा ने सोनभद्र, अनपरा निवासी श्रीमती सुनीता विश्वकर्मा को महिला महासभा उत्तर प्रदेश का महासचिव मनोनीत किया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि श्रीमती सुनीता विश्वकर्मा पेशे से डॉक्टर और समाज सेविका है।वह समाज सेवा के क्षेत्र में सक्रिय रूप से लगी रहती है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विश्वास व्यक्त किया है, कि इनके मनोनयन से महासभा के मिशन राष्ट्रीय एकता अभियान तथा समाज के सर्वांगीण विकास और सामाजिक न्याय एवं अधिकार के लिए किए जा रहे संघर्ष को बल मिलेगा। साथ ही विश्वकर्मा वंशज लोहार, बढ़ई, ताम्रकार, शिल्पकार और स्वर्णकार भाइयों को आपस में जोड़ने की दिशा में महासभा द्वारा किया जा रहा प्रयास सार्थक होगा। श्रीमती सुनीता विश्वकर्मा की नियुक्ति पर उनके सहयोगी और समर्थकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।यह सूचना मीडिया सेल के प्रदेश प्रभारी रमेश कुमार विश्वकर्मा ने दी है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!