वाराणसी में पहली बार राष्ट्रीय विद्यालयीय तीरंदाजी प्रतियोगिता अंडर 14 बालक बालिका का आयोजन 19 से 21 नवम्बर तक डॉ भीमराव अंबेडकर क्रीडा संकुल बड़ा लालपुर में किया जा रहा है।
आयोजन सचिव/ संयुक्त शिक्षा निदेशक वाराणसी मंडल वाराणसी दिनेश सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से 43 टीमों के 1200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। 300 ऑफिशियल की देखरेख में प्रतियोगिता होगी।
इस प्रतियोगिता का शुभंकर धनु काशी हैं। इस में संपूर्ण काशी को दिखाया गया है।
गुरुवार को होटल सूर्या वरुणा पुल के सभागार में मुख्य अतिथि माननीय विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, वाराणसी ने (शहर दक्षिणी वाराणसी मे भव्य समारोह में शुभंकर का अनावरण किया। इंटरनेशनल डिजाइनर आकांक्षा सिंह ने शुभंकर को डिजाइन किया है। इसको बनाने में उनकी टीम को दस दिन लगा है।
दीपावली के बाद खेल यात्रा के रूप में शुभंकर को डॉ भीमराव अंबेकर क्रीड़ा संकुल बड़ा लालपुर से यूपी कॉलेज, जेपी मेहता कॉलेज, कटिंग मेमोरियल कॉलेज, क्वींस कॉलेज, आर्य महिला इंटर कालेज, सनातन धर्म इंटर कालेज, बंगाली टोला इंटर कालेज, सीएम एंग्लो बंगाली इंटर कालेज, गुरु नानक इंटर कालेज, बीकेएम, बीटीएस और राजकीय इंटर कॉलेज मलदहिया ले जाया जाएगा।
इस खेल यात्रा का मकसद है कि कॉलेजों में अधिक से अधिक खेल गतिविधियां हो। विद्यार्थी कम से कम दो खेल अवश्य खेले। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क होता है। खेल यात्रा में राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, छात्र छात्रा, खेल संघों के पदाधिकारियों सहित शिक्षक मौजूद रहेंगे।इस मौके पर आयोजन से जुड़े डॉ एके सिंह ने बताया कि जल्द ही प्रतियोगिता का थीम सांग जारी हो जाएगा। इसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतियोगिता का प्रचार प्रसार शुरू हो जाएगा। वाराणसी के तीरंदाज ओलंपियन संजीव कुमार सिंह प्रतियोगिता के विशिष्ट अतिथि होंगे। इस अवसर पर वाराणसी मंडल के शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य और खेल शिक्षक मौजूद थे।