रिपोर्ट राहुल गुप्ता
शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार पुलिस स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में श्रीमान पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात श्री संजय कुमार सिंह के नेतृत्व तथा प्रभारी यातायात विनय कुमार पाण्डेय के संयोजन में रोडवेज बस स्टैण्ड, शाहजहाँपुर के सामने एक यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वाहन चालकों को हेल्मेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया तथा जो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन कर रहे थे उन्हें गुलाब का फूल एवं चॉकलेट भेंट कर सम्मानित किया गया। इस पहल का उद्देश्य जनता में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना एवं यातायात नियमों के पालन के महत्व को रेखांकित करना रहा।
इसी क्रम में आकांक्षा स्कूल, रौसर कोठी में छात्र-छात्राओं को भी यातायात सुरक्षा के महत्व एवं जिम्मेदार नागरिक होने के कर्तव्यों के बारे में संबोधित किया गया। बच्चों को यातायात संकेतों, सड़क पार करने के नियमों एवं हेल्मेट/सीट बेल्ट के उपयोग के प्रति जागरूक किया गया ताकि वे स्वयं तथा अपने परिवारजनों को भी सुरक्षित रख सकें।
इस प्रकार के आयोजन से न केवल आमजन में यातायात अनुशासन के प्रति जागरूकता बढ़ेगी, बल्कि सुरक्षित यातायात संस्कृति को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
