रिपोर्ट राहुल गुप्ता
शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी शाहजहाँपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एंव चिन्हित किये गये अपराधियों, वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के परिपेक्ष्य में प्रचलित अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन , क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में थाना कोतवाली पर वादिनी/पीड़िता के प्रा0 पत्र के आधार पर मु0अ0सं0- 445/25 धारा 64(2)(e) बी.एन.एस. बावत अभियुक्त जय शंकर पुत्र आशाराम नि0मो0 गढी पूर्वी थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर द्वारा जिला अस्पताल शाहजहाँपुर में वादिनी/पीड़िता को डाक्टर से मिलवाने के बहाने तीसरी मंजिल पर जाकर शौचालय में जबरदस्ती खींचकर दुराचार करने के संबंध में पंजीकृत किया गया जिसमें वांछित अभियुक्त जय शंकर पुत्र आशाराम नि0मो0 गढी पूर्वी थाना काँट जनपद शाहजहाँपुर उम्र करीब 24 वर्ष को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आज ही दिनांक 27.10.2025 को मात्र 2 घन्टे 58 मिनट में मुखबिर की सूचना पर बरेली मोड़ के पास से समय 14.30 बजे गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
