रिपोर्ट राहुल गुप्ता
शाहजहांपुर उत्तर प्रदेश छठ पर्व के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर द्वारा नगर क्षेत्र के प्रमुख घाटों हनुमत धाम, पंचमुखी हनुमान मंदिर एवं लोधीपुर पुल घाट का निरीक्षण किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर सहित अन्य पुलिस अधिकारीगण एवं पुलिस बल भी साथ उपस्थित रहे ।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं का जायजा लिया गया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा श्रद्धालुओं के साथ संध्या आरती में सहभागिता की गयी । श्रद्धालुओं द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय का स्वागत करते हुए भेंट भी अर्पित की गई।
जनपद पुलिस द्वारा छठ पर्व को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने हेतु सभी घाटों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती, सुरक्षा प्रबंधन एवं यातायात व्यवस्था के व्यापक प्रबंध सुनिश्चित किए गए हैं ।
