स्वावलंबी महिता व्यापार संगठन द्वारा आयोजित भव्य दीपोत्सव एवं डांडिया रास समारोह संपन्न

बृज बिहारी दुबे
By -

वाराणसी आज  स्वावलंबी महिला व्यापार संगठन द्वारा दीपोत्सव एवं डांडिया रास समारोह सिद्ध गिरी बाग स्थित होटल हरी विलास एक्लेव में संपन्न हुआ। प्रारंभ में मुख्य अतिथि डॉक्टर मीनू पाठक (प्रोफेसर व हेड ऑफ इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक (सितार) वसंत कन्या महाविद्यालय वाराणसी) ने दीप प्रज्वलन कर समारोह का उद्‌घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थापिका / अध्यक्ष डॉक्टर सरिता त्रिपाठी व संचालन सविता चौरसिया / ऋचा पाठक तथा धन्यवाद नीति भटनागर ने किया।
कार्यक्रम का प्रारंभ मांडवी, साम्भवी, श्रुति, अनुकृति, विआख्या, नैनसी, ने गणेश वंदना पर अद्‌भुत नृत्य प्रस्तुत किया,कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाओं ने गरबा नृत्य, गीत की अद्भुत प्रस्तुति की डॉ० ममता टंडन ने कत्थक नृत्य कर समारोह में चार चांद लगाया साथ ही रामा तिवारी ने आजा नचले, मधु ने अठ्ठारह बरस की, ऋचा ने- फेरो ना नजर, से, सविता ने थोड़ा सा पगला, जान्हवी ने- करके इशारे बुला गई, नीतू ने मोरनी बागों में, सविता मल्होत्रा ने तुमको पिया दिल दिया, सोनम ने हाय रे मेरा घाघरा, रितु मिश्रा ने राधा कैसे न जले, प्रस्तुति कर कार्यक्रम को यादगार बनाया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से डॉ० अंशु सिंह, रजनी शर्मा, ज्योत्सना, वीणा, अंजलि, रेखा, विनीता, रचना, वंदना, वीना, डॉ० शीला, डॉ० राखी, डॉ० नीलम, रश्मि, मंजू, सविता, प्रीति, अर्चना, डॉ० संगीता, चिंता, कंचन, गोदावरी शशि, अलका, सीमा, सुमन, सुनीता, हेमलता, रुबीना, निधि, प्रियांशु, जूली, कुसुम, सोनी, पूनम, तनु, अंजना, रागिनी, साधना, तारा, सुषमा, मधुलिका, मीनाक्षी आदि बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल रही।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!