उदय प्रताप कॉलेज, वाराणसी में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का भव्य आयोजन -

बृज बिहारी दुबे
By -

वाराणसी आज  उदय प्रताप कॉलेज, वाराणसी में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) की सभी इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में “सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान” का भव्य आयोजन किया गया।कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. धर्मेन्द्र कुमार सिंह के उद्बोधन से हुआ। अपने प्रेरणादायी संबोधन में उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा का पालन प्रत्येक नागरिक का नैतिक दायित्व है। जीवन अनमोल है, इसलिए वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें और सदैव हेलमेट एवं सीट बेल्ट का प्रयोग करें।उन्होंने छात्र-छात्राओं से आह्वान किया कि वे जागरूकता के वाहक बनें और सुरक्षित भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान दें। इस अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय, सारण (छपरा), बिहार के पूर्व कुलपति प्रो. हरिकेश सिंह भी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती संख्या अत्यंत चिंताजनक है, जिसे केवल जन-जागरूकता और अनुशासन से ही नियंत्रित किया जा सकता है।
प्राचार्य महोदय के मार्गदर्शन में NSS स्वयंसेवकों द्वारा सड़क सुरक्षा रैली का आयोजन किया गया, जो कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर भोजूबीर चौराहा होते हुए महावीर चौराहे तक निकाली गई। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने सावधानी ही सुरक्षा है”,“जीवन अनमोल है — नियमों का पालन करें”, “हेलमेट का प्रयोग करें”,“जान है तो जहान है” आदि जैसे प्रभावशाली नारों के माध्यम से जनमानस को जागरूक किया।
रैली के पश्चात स्वयंसेवकों ने कॉलेज कैंपस एवं भोजूबीर चौराहा स्थित मुख्य स्थानों पर सड़क सुरक्षा से संबंधित स्लोगन स्टिकर्स भी चिपकाए तथा यह संकल्प लिया कि वे समाज में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आनंद राघव चौबे, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, श्री अग्नि प्रकाश शर्मा तथा सुश्री श्वेता सोनकर सहित अन्य शिक्षकगण एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!