वाराणसी ज़ोन संगोष्ठी जन्म शताब्दी वर्ष 2026 कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न

बृज बिहारी दुबे
By -

वाराणसी आज दिनांक 11 अक्टूबर 2026 दिन शनिवार को गायत्री  तीर्थ शान्तिकुन्ज हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री शक्तिपीठ, नगवां, वाराणसी के प्रांगण में वाराणसी ज़ोन संगोष्ठी जन्म शताब्दी वर्ष 2026 का आयोजन सुबह 10 बजे से  उत्तर जोन समन्वयक आदरणीय परमानन्द द्विवेदी, शांतिकुंज हरिद्वार की गरिमामयी उपस्थिति में शुरू हुआ । संगोष्ठी में चंदौली, जौनपुर, चित्रकूट, गोरखपुर, मऊ, सोनभद्र, भदोई एवं वाराणसी सहित 20 जिलों के जिला समन्वयक, वाराणसी जोन के अंतर्गत चार उप जोन समन्वयक,अखिल विश्व गायत्री परिवार वाराणसी ज़ोन के सक्रिय कार्यकर्ता , प्रज्ञा मंडल, महिला मंडल, युवा मंडल, आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा समिति,  प्रज्ञा संस्थाओं के ट्रस्टी गण,  , समस्त ब्लॉक समन्वयक, क्षेत्र समन्वयक एवं ब्लॉक समन्वय समिति , जिला नारी उत्कर्ष संगठन के सक्रिय सदस्यों ने संगोष्ठी में सहभागिता किया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए आदरणीय परमानन्द द्विवेदी ने वंदनीया माताजी भगवती देवी के जन्म शताब्दी एवं अखण्ड दीप जन्म शताब्दी वर्ष 2026 की कार्य योजना को बताते हुए कहा कि प्रत्येक जिले में 10 आदर्श ग्राम की स्थापना,1000 आदर्श परिवार की स्थापना, युवाओं को नशे दूर रखने हेतु कार्यक्रम का संचालन, विविध जन उपयोगी कार्यक्रमों का संचालन, प्रत्येक ब्लॉक के 1000घरों को गायत्री एवं यज्ञ से जोड़ने, पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्ययोजना हेतु दिशा निर्देश प्रदान किया। संगोष्ठी को शान्तिकुंज हरिद्वार से आए श्री संतोष देवांगन जी, श्री रमाशंकर पटेल ने संबोधित किया। संगोष्ठी का संचालन डॉक्टर रोहित गुप्ता एवं स्वागत श्री मान सिंह ने किया। संगोष्ठी में मुख्य रूप से डॉक्टर विंध्याचल सिंह गंगाधर उपाध्याय, विद्याधर मिश्र, सत्यनारायण सिंह, सुदामा यादव, शिव गोविंद यादव, संजय गुप्ता, रमाशंकर द्विवेदी, प्रमोद राय, विजय सिंह, जगनारायण द्विवेदी, श्रीमती हीरावती सिंह, पूर्णिमा भारद्वाज, इंदुमति राय, पूनम सिंह, उषा किरण सावित्री सिंह, शारदा यादव, आभा लंबा आदि रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!