रथयात्रा में नवरतन ज्वेलर्स के तीसरे शोरूम का भव्य उद्धघाटन संपन्न

बृज बिहारी दुबे
By -

वाराणसी काशी के प्रख्यात आभूषण ब्रांड नवरत्न ज्वेलर्स ने आज अपने तीसरे भव्य शोरूम का शुभारंभ शहर के मुख्य व्यापारिक केंद्र रथयात्रा में किया। इस अवसर पर शहर के प्रतिष्ठित एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। रिबन को खोलकर शोरूम का पारंपरिक विधि से उद्घाटन  बलराम दास टकसाली एवं  अंजना टकसाली ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन समारोह में नवरत्न परिवार के सदस्य श्री संजय अग्रवाल,  संजीव टकसाली, संदीप अग्रवाल,  राजीव टकसाली,  सतीश अग्रवाल,  नवनीत टकसाली,  अनमोल,  कार्तिक एवं प्रथम टकसाली उपस्थित रहे।
नवरत्न ज्वेलर्स का यह नया शोरूम ग्राहकों के लिए लाइटवेट एवं डेली वेयर ज्वेलरी के विशेष कलेक्शन के साथ-साथ मशहूर लैब ग्रोन डायमंड ब्रांड" कनीरा" की लैब डायमंड ज्वेलरी को भी प्रदर्शित करेगा। इस तरह यह शोरूम आधुनिकता और परंपरा का अनूठा संगम प्रस्तुत करता है।
उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित नवरत्न ज्वेलर्स के अधिष्ठाता नवनीत टकसाली ने बताया कि हमारा उद्देश्य वाराणसी के ग्राहकों को बेहतर गुणवत्ता, आकर्षक डिज़ाइन और आधुनिकता से भरपूर लाइटवेट ज्वेलरी कलेक्शन उपलब्ध कराना है। यह शोरूम हमारे ग्राहकों को एक नया, यादगार अनुभव प्रदान करेगा।"
वाराणसी के लोगों के बीच अपनी साख और विश्वास के लिए प्रसिद्ध नवरत्न ज्वेलर्स ने रथयात्रा में अपनी इस नई शाखा के साथ बनारस की आभूषण कला में एक नया अध्याय जोड़ दिया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!