लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास ) युवा प्रकोष्ठ के बैनर तले स्वर्गीय रामविलास पासवान की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गयी

बृज बिहारी दुबे
By -
(रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा )


सिंदरी, धनबाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) युवा प्रकोष्ठ के बैनर तले स्वर्गीय रामविलास पासवान जी की पुण्यतिथि श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर पार्टी के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व प्राचार्य  भोला पासवान  तथा पतंजलि परिवार के उमाशंकर सिंह  ने स्वर्गीय पासवान  के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
अपने उद्बोधन में  भोला पासवान  ने कहा कि स्वर्गीय रामविलास पासवान  ने जब खाद्य मंत्री के रूप में कार्य किया, तब उन्होंने देश के हर गरीब परिवार तक अन्न पहुँचाने का ऐतिहासिक कार्य किया।
उमाशंकर सिंह  ने कहा कि पासवान  ने देश में मोबाइल क्रांति लाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव रबिंद्र प्रसाद  ने कहा कि रामविलास पासवान  जिस भी मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालते थे, उसका कायाकल्प कर देते थे। उनके कार्य और योगदान आज भी समाज को प्रेरणा देते हैं।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में 
राजेश पासवान , बुधन राम , राजन कुमार चंचल , नागेंद्र तिवारी , सुनील कुमार मिश्रा , अरुण कुमार , रंगा दुबे  एवं सुनील सिंह   शामिल थे

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!