पूर्वांचल विश्वविद्यालय कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह ने अन्ना का अनशन स्थगित कराया और कहा पोस्ट ग्रेजुएट किताबों की समस्या का निदान होगा

बृज बिहारी दुबे
By -
13 अक्टूबर जिलाधिकारी जौनपुर से मुलाकात कर अन्ना ने प्रोफेसर पूर्वांचल कुलपति डॉ वंदना सिंह जी से मुलाकात की। वंदना सिंह जी ने पांच सदस्य मीटिंग बैठाकर कहा कि किताबों की समस्याएं छात्रों के लिए जटिल है कई किताबों में हमारे सिलेबस मिलते हैं अन्ना की मांग है कि सभी किताबों का संकलन कर एक किताब छापी जाए और सभी किताबों का संकलन वेबसाइट पर करके छात्रों को वेबसाइट उपलब्ध कराई जाए जिससे छात्रा वेबसाइट के आधार पर अपनी प्रिंटिंग मशीन पर प्रिंट छपा सकते हैं इसके लिए सभी प्रोफेसर की मीटिंग बुलाई जाए और प्रोफेसर से आग्रह किया जाए की किताब लिखे और लिखने में काम से कम एक वर्ष से अधिक का समय लगेगा अन्ना ने कहा की वेबसाइट तत्काल उपलब्ध करा दी जाए किताब को भी जल्द ही प्रकाशित करवाया जाए अन्ना ने एक माह का समय दिया जबकि कुलपति महोदय ने 1 वर्ष का समय मांगा - कुलपति महोदय मामले को गंभीरता से संज्ञान में लिया है और सीध्र ही छात्रों की समस्याएं हल होगी इस मीटिंग में माननीया कुलपति महोदय डॉक्टर वंदना सिंह जी माननीय कुलपति सचिव केस लाल जी, प्रोफेसर संघ महामंत्री शैलेंद्र सिंह जी, के डॉक्टर अजय प्रताप सिंह जी, प्रोफेसर दिग्विजय सिंह राठौड़ जी , विश्वविद्यालय से लेकर महाविद्यालय तक के सभी प्रोफेसर में हलचल थी की पोस्ट ग्रेजुएट किताबों की समस्या का समाधान निकाला जाए -मीटिंग में अन्ना का जोरदार स्वागत वंदना जी ने किया और जलपान की बेहतर व्यवस्था किया था ।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!