दिल्ली से वाराणसी आई युवती पहुंची अपर पुलिस उपायुक्त महिला अपराध के पास फिर लगाई गुहार

बृज बिहारी दुबे
By -


बारामासी प्यार में छल… गर्भ में दर्द… और फिर हत्या की साजिश!” दिल्ली से वाराणसी आई युवती के साथ दरिंदगी, धर्म छिपाकर शादी का झांसा और 2 साल तक शोषण।
दर दर भटक रही युवती के साथ कब होगा इंसाफ एक तरफ  सरकार यह दावा करती है कि इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित हैं पीड़ित महिला ने कहां,कहां है इंसाफ ।इस बच्चे का क्या होगा ।पीड़ित महिला रौशनी  ने बताया कि अगर उसके साथ इंसाफ नहीं होता है तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होगी

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!