सुरेरी थाना क्षेत्र की पुलिस पर वाहन चालक से अवैध वसूली का गंभीर आरोप लगा है। जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार की रात सुरेरी थाना पुलिस क्षेत्र के ही एक गांव से एक पिकअप व उसके चालक को थाने लेकर पहुंची।पीड़ित का कहना है कि रातभर उसे थाने में बैठाए रखा गया। बुधवार सुबह क्षेत्रीय लोगों की पैरवी पर चालक को तो छोड़ दिया गया, लेकिन पिकअप छोड़ने के एवज में पुलिस ने गाड़ी मालिक को बुलाकर पैसे की मांग की। आरोप है कि पैसे न देने पर गाड़ी सीज करने और फर्जी मुकदमा दर्ज करने की धमकी दी गई।
युवक का आरोप है कि दबाव और धमकी के चलते उसने थाना प्रभारी को 6,500 रुपये नकद तथा प्रभारी द्वारा 2,000 रुपये ऑनलाइन भुगतान किया। इसके बाद ही वाहन और चालक को छोड़ा गया।
स्थानीय स्तर पर इस घटना की क्षेत्र में जोरदार चर्चा है। अब देखना यह होगा कि पुलिस उच्चाधिकारी मामले को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करते हैं या फिर प्रकरण ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है।
