(रिपोर्ट सत्यदेव पांडे )
चोपन। आगामी छठ महापर्व को लेकर नगर पंचायत चोपन पूरी तरह तैयारियों में जुट गया है। नगर क्षेत्र स्थित सोन नदी घाटों पर साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, एवं सुरक्षा प्रबंधों को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली के नेतृत्व में स्वच्छता एवं सजावट का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रविवार को अध्यक्ष उस्मान अली ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने घाट की साफ-सफाई, रास्तों के समतलीकरण, टेंट व्यवस्था, बैरिकेडिंग तथा पेयजल की उपलब्धता सहित सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।निरीक्षण के दौरान अध्यक्ष ने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत की पूरी टीम लगातार कार्य कर रही है ताकि छठ पर्व पर नगरवासी और श्रद्धालु स्वच्छ एवं सुरक्षित वातावरण में पूजा-अर्चना कर सकें। इस दौरान समाजसेवी ज्ञानेंद्र पाठक, सभासद सलीम कुरैशी, नागेंद्र यादव, नरेश यादव, लिपिक अंकित पांडेय, अरुण कुमार, विवेक यादव, बंटी सिंह, रिजवान अहमद इत्यादि लोग उपस्थित रहे।