वाराणसी 10 अक्टूबर समाजवादी पार्टी के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री और देश के प्रख्यात समाजवादी नेता माननीय मुलायम सिंह यादव जी की तृतीय पुण्यतिथि जगह जगह सापाईयो ने मनाई। आज महानगर अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष हैदर "गुड्डू" के नेतृत्व मे कैम्प कार्यालय औरंगाबाद में श्रद्धांजलि सभा आयोजन कर उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर संगोष्ठी आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता *सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा ने समाजवादी आदर्शों को जन-जन तक पहुँचाने का संकल्प लिया। उन्होने कहा कि श्रद्धेय नेता जी गरीब ,वंचित शोषितो की आवाज सदैव उठाते रहे है ।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष हैदर "गुड्डू" ने कहा कि नेता जी ने हमेशा कहा था कि जनता की ताकत ही असली
पूंजी है। नेता जी ने इसी धरती पर संघर्ष किया इसलिए वह धरती पुत्र कहलाए नेता जी स्व मुलायम सिंह यादव देश को समाजवादी विचार धारा चलने का जो रास्ता दिखाया है उसी राह पर हम समाजवादी चल रहे है। कार्यक्रम मे सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा" समेत बड़ी संख्या मे अल्पसंख्यक समुदाय के नेता भी सम्मलित होकर पुण्य तिथी पर श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से सपा सपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा "विश्वकर्मा ", दक्षिणी विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष शमीम अंसारी,प्रदेश सचिव जावेद अंसारी,राष्ट्रीय सचिव राहूल देव चौरसिया, कैफ आलम,राहुल दूबे,वाकिफ हुसैन,शमशीर आलम,अरशद अब्बास अंसारी, फरीद आलम, ऐजाज अहमद, अब्दुल कलाम हाशमी,आदिल जफर,जिहाउरहमान "कल्लू",आदि लोग उपस्थित थे ।