वाराणासी, 10 अक्टूबर 2025, माध्यमिक शिक्षणेत्तर संघ द्वारा संगठन के संस्थापक स्व० शंभू नाथ वर्मा की जयन्ती हर्षोल्लास के साथ काशी कृषक इंटर कॉलेज हरहुआ में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ० अजय कुमार ने की तथा संरक्षक मनोहर लाल ने संगठन के इतिहास एवं कार्यों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया संगठन की स्थापना 1952-53 में डी० ए०वी० इंटर कॉलेज वाराणसी में हुई उपास्थित लोगों द्वारा स्व०शम्भूनाथ वर्मा जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से कार्यक्रम का संचालन प्रांतीय सहसंयोजक एवं कार्यालय अधीक्षक महावीर प्रसाद श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में अमित कुमार विश्वकर्मा सुधीर कुमार श्रीवास्तव, शिव कुमार पटेल, अशोक कुमार असलम, इत्यादि उपस्थित रहे। अन्त में प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।