निर्धन बेसहारा बच्चों का पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में पंजीकरण शुरू

बृज बिहारी दुबे
By -

---1 राष्ट्र, 1 शिक्षा, 1 व्यवस्था।
---1 ईंट 1 रूपये से निर्माण।
---1 रूपये से संचालन।

 परमशक्ति धाम, अयोध्या विकास क्षेत्र। 1 राष्ट्र, 1 शिक्षा, 1 व्यवस्था के कार्य योजना पर आधारित व 1 ईंट 1 रूपये के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में आगामी शिक्षा सत्र 2026-27 से औपचारिक शिक्षण व्यवस्था का शुभारंभ होने जा रहा है जिसके लिए 111 दिवसीय विशेष पंजीकरण अभियान के अंतर्गत समाज के निर्धन बेसहारा बच्चों का पंजीकरण शुरू किया जा रहा है जोकि 11 अक्टूबर 2025 से 31 जनवरी 2026 तक चलेगा।
    उपरोक्त की जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि उपरोक्त 111 दिवसीय विशेष पंजीकरण अभियान के अंतर्गत भारत वर्ष का कोई भी निर्धन बेसहारा बच्चा स्वयं अथवा पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार के सदस्यों के माध्यम से संबंधित निर्धन बेसहारा बच्चे का नाम, जन्म तिथि, उसके माता व पिता का नाम, आधार कार्ड संख्या, पता तथा संपर्क सूत्र पीडब्ल्यूएस शिक्षालय के हेल्प लाइन नंबर 9450505025 पर मैसेज करके पंजीकरण करा सकता है। इस प्रकार सी प्रत्येक पंजीकृत बच्चे का पंजीकरण संख्या संबंधित बच्चे को उपलब्ध कराया जाएगा तथा शिक्षा प्राप्त करने हेतु उसके सूचना देकर बुलाया जाएगा। आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि निर्धारित अवधि में पंजीकृत बच्चों की संख्या के अनुसार आगामी शिक्षा सत्र 2026-27 में सुव्यवस्थित तरीके से शिक्षालय का संचालन होगा। इस प्रश्न पर कि क्या पीडब्ल्यूएस शिक्षालय में आम जनमानस के बच्चों के शिक्षा की भी व्यवस्था होगी आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि इस शिक्षालय में आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने हेतु व्यवस्था बनाया गया है जिसमें प्रथम वरीयता निर्धन बेसहारा बच्चों को दी जाएगी तथा उसके बाद आम जनमानस के बच्चों की भी व्यवस्था होगी। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय एक ही छत के नीचे व एक ही कक्षा में समाज के सभी बच्चों को एक समान व्यवस्था के अनुसार शिक्षा प्राप्त करने की व्यवस्था कर रहा हैं जहां सभी राष्ट्रभक्त हिन्दुस्तानी बच्चे एक समान होंगे। यहां पर कोई भी जातिवादी, वर्गवादी, धर्मवादी, क्षेत्रवादी व कोई वीवीआईपी, वीआईपी, आम व खास व्यवस्था में विभाजन न होकर सभी के लिए एक समान व्यवस्था पूर्णतया पारदर्शी, निष्पक्ष व लोकतांत्रिक लिखित कार्य योजना के अंतर्गत शिक्षा प्राप्त करने की सुव्यवस्थिति रणनीति बनाई गई है।
   बता दें कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का मुख्य उद्देश्य आम जनमानस के बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ समाज के सभी निर्धन बेसहारा बच्चों को पूर्णतया निःशुल्क गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराना, समाज में शत प्रतिशत साक्षरता की व्यवस्था करना, सामाजिक सेवा कार्य को गति प्रदान करना, अयोध्या दर्शनार्थियों को निःशुल्क ठहराव की व्यवस्था करना व अपने राष्ट्र भारत वर्ष को एक शिक्षित, विकसित व आत्मनिर्भर विश्वगुरु राष्ट्र बनाना है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!