इस्पात मंत्रालय भारत सरकार के सचिव संदीप पौंड्रिक ने सेल के महत्वाकांक्षी सिंदरी टासरा परियोजना का भ्रमण किया

बृज बिहारी दुबे
By -
(रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा) 

सिंदरी, धनबाद।9 अक्टूबर को इस्पात मंत्रालय भारत सरकार के सचिव  संदीप पौंड्रिक ने सेल के महत्वाकांक्षी सिंदरी टासरा परियोजना का भ्रमण कर परियोजना मे किये जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर सेल के महाप्रबंधक (प्र.) टासरा,  सिबराम बनर्जी ने विस्तारपूर्वक टासरा परियोजना की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि इस परियोजना के विस्तार हेतु प्रथम चरण मे 295 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है, साथ ही एफ सी आई एल से प्राप्त 61 एकड़ भूमि पर 3.5 मिलियन टन वार्षिक क्षमता की कोल वाशरी का निर्माण प्रारंभ किया जा रहा है। अर्जनाधिन भूमि से विस्थापित होने वाले परिवारों को बलियापुर अंचल के मौज आसनबनी मे पुनर्वासन करने की योजना है जिसके लिये 41.11 एकड़ भूमि का अधिग्रहण कर लिया गया है। टसरा खदान के भ्रमण के पश्चात केन्द्रीय इस्पात सचिव ने आसनबनी मे निर्माणाधीन पुनर्वासन कालोनी का निरीक्षण किया एवं पुनर्वासन कॉलोनी के कार्यों मे तेजी लाने का निर्देश दिया। परियोजना के कार्यों की समीक्षा के दौरान केन्द्रीय सचिव एवं सेल के अधिकारियों ने राज्य एवं केंद्र सरकार से वांछित सहयोग प्रदान करने का आस्वासन दिया एवं संबंधित विभाग के साथ सामंजस्य स्थापित कर समयबद्ध रूप से पूरा करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर  आशीष चटर्जी, अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार (इस्पात मंत्रालय),  अमरेंदु प्रकाश, सी एम डी सेल,  अभिजीत नरेंद्र, संयुक्त सचिव, (इस्पात मंत्रालय), मनीष राज गुप्ता, निदेशक(तकनीकी), सेल,  एस के सिंह, कार्यपालन निदेशक सेल,  श्रीमती हेम प्रसाद, एडीएम ला एंड ऑर्डर धनबाद, राजेश कुमार, एसडीएम धनबाद, मुरारी नायक, अंचल अधिकारी बलियापुर,  मनोज कुमार अंचल अधिकारी झरिया तथा सेल एवं एमडीओ के अधिकारीगण उपस्थित थे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!