पुलिस पर लगा आरोप झूठा निकला -- अधिवक्ता संघ की हुई किरकिरी

बृज बिहारी दुबे
By -
चुनार।नगर के ऐबकपुर मोहाना मुहल्ले मे बिते दिनो भूमि भवन के कब्जे को लेकर उपजे विवाद व दिनेश गुप्ता एडवोकेट को कोतवाली मे तथाकथित दुर्व्यवहार को लेकर नवयुवक अधिवक्ता संघ के तत्वावधान मे स्थानीय पुलिस व प्रसाशन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन नारेबाजी का क्रम दो दिन मे ही बैकफूट पर आ गई। 
प्राप्त समाचार के अनुसार अधिवक्ता दिनेश गुप्ता का भाई  दिलीप गुप्ता द्वारा कपोल कल्पित, मनगढंत रुप से विडियो बनाकर सोशलमीडिया पर वायरल किया या करवाया गया था। इस बात की जानकारी तब हुई जब जिस अधिवक्ता के लिए अधिवक्ता संघ ने जीजान से प्रदर्शन कर स्थानीय पुलिस व प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी व  न्यायालयलीय कार्य का बहिष्कार किया गया था वही अधिवक्ता ने सच उजागर करते हुए कहा कि पुलिस के द्वारा मुझे मारा पिटा नही गया था। सच्चाई से अवगत होते ही आनन फानन में नवयुवक अधिवक्ता समिति के पदाधिकारियों द्वारा शुक्रवार को बार भवन मे बैठक आहुत की गई जिसमे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि फर्जी सूचना देकर अधिवक्ताओं को गुमराह कर अनुचित लाभ लेने वाले के विरुद्ध कार्यवाही की जाय। तत्पश्चात हड़ताल समाप्त करने की घोषणा की गई।और इस प्रकार हुआ पुलिस पर लगे आरोप का पटाक्षेप।इस दौरान महामंत्री अजय पाण्डेय एड0, गजेन्द्र नारायण सिंह एड0, सत्येन्द्र नाथ द्विवेदी एड0, शिवशंकर सिंह एड0, सुबास सिंह एड0, मुन्नू गुप्ता एड0, शितला प्रसाद यादव आदि प्रमुख मौजूद रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!