राजकीय बालिका इण्टरमीडिएट कालेज कक्षा 12 की छात्रा खुशबू पटेल को एक दिन के लिए खंड विकास अधिकारी बनाया गया
By -
October 11, 2025
चुनार। नारायनपुर ब्लॉक में मिशन शक्ति फेज 05 के तहत एक अनुठी पहल की गई राजकीय बालिका इण्टरमीडिएट कालेज कक्षा 12 की छात्रा खुशबू पटेल को एक दिन के लिए खंड विकास अधिकारी बनाया गया। शुक्रवार को वर्तमान खंड विकास अधिकारी सिद्धार्थ मिश्रा ने छात्रा खुशबू पटेल को कुर्सी पर बैठाकर औपचारिक कार्यभार सौंपा।तत्पश्चात ब्लाक में कार्यरत सभी कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। एक दिन की खंड विकास अधिकारी ने उपस्थिति पंजिका पर अपना हस्ताक्षर किया उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों के विकास एवं योजनाओं से संबंधित समस्त रजिस्टरों का अवलोकन किया। एक दिन की खंड विकास अधिकारी ने सभी ग्राम पंचायतों में कार्यरत ग्राम विकास अधिकारियों को विकास योजना को तेजी लाने का निर्देश दिया।एक दिवस के लिए बीडीओ के पद पर आशिन अधिकारी से प्राथमिकता के विषय में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जनता की शिकायत का त्वरित निस्तारण हो यहि हमारी प्राथमिकता है।