वाराणसी स्वास्तिक सिटी सेंटर सिगरा रथयात्रा रोड स्थित श्री बनारस ज्वेल्स का आज विस्तृत विस्तार हुआ जिसका उद्घाटन दिन में 12 बजे ग्राहकों के मौजूदगी में संम्पन हुआ। जिसमें खास बात ये रही की किसी भी ज्वेलरी में मेकिंग चार्ज मात्र 5 परसेंट ही लिया जाएगा ये बातें प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता श्री गणेश अग्रवाल और रजत अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया। कनिका अग्रवाल ने कहा की ये स्कीम सिर्फ सोना चांदी के बढ़ते दामों के वजह से महिलाओ को ज्वैलरी खरीदने में सहूलियत हो सके ।
श्री बनारस ज्वेल्स का आज हुआ विस्तृत विस्तार।
By -
October 11, 2025