वाराणसी अखिल भारतीय वैश्य महिला महासम्मेलन द्वारा गुरुधाम स्थित एक होटल में उजाले कार्यक्रम आयोजित किया ममता जायसवाल माया जायसवाल ने गणेश वंदना प्रस्तुत कीं । अध्यक्षा अंजलि अग्रवाल ने सदस्यों का स्वागत करते हुए, ज्योतिपर्व की अग्रिम शुभकामना दी। संचालन निशा अग्रवाल ने किया तथा धन्यवाद सचिव सुशील जायसवाल ने किया।इंदु अग्रवाल,मिथिलेश सिंघल ने गीत प्रस्तुत कर समा बांध दिया,सत्यभामा केशरी ,डा निमिषा, ज्योति ने मनोरंजक खेल कराए।नीलू, इरा ,रागिनीने नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।डांडिया में सभी शामिल हुए एवं मां लक्ष्मी की उपासना कीं । गीता शालिनी,रेखा, सुषमा ने सजावट कर कार्यक्रम में अंजलि अग्रवाल ने चार चांद लगा दिए।
अखिल भारतीय वैश्य महिला महासम्मेलन द्वारा उजाले कार्यक्रम का आयोजन।
By -
October 11, 2025