वाराणसी आज काशी ग्लैमरस रनवे शो का भव्य आयोजन लहरतारा शिवदासपुर रोड स्तिथ विश्वनाथ लान में संपन्न हुआ। शो के ऑर्गेनाइजर नीशू ने बताया कि इस शो में कई मॉडलों ने प्रतिभाग लिया, एवं अपनी उत्कृष्ट कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भोजपुरी गायक विनय पांडेय रहे। मुख्य अतिथि ने सभी मॉडलों का उत्साह वर्धन किया विनय पांडेय ने बताया कि बुलेट पर जीजा गाने के बाद अब उनकी फिल्म भी बुलेट पर जीजा रिलीज होने वाली है जिसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है बहुत ही जल्दी यह फिल्म दर्शकों के बीच होगी। रनवे शो मे स्पिरिट हाई प्रोडक्शन के संस्थापक विलियम सिंह के मॉडलों ने भी प्रतिभाग किया शो स्टॉपर मे खुशी कुमारी एवं प्रियांशु शर्मा का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। कार्यक्रम में सपोर्टिंग पार्टनर योगेश विश्वकर्मा मेंन डिजाइनर यूसुफ पठान शो ओपनर कृतिका टाइकूंडे,योगेश शुक्ला,फोटोग्राफर अरविंद राठौड़,मेकअप आर्टिस्ट प्रिया सिंह स्पेशल वाक प्रिया ठाकुर की महत्वपूर्ण भूमिका रही। रनवे मॉडल में अमीषा पांडे,आंचल मौर्य,आर्य चौरसिया , ऋषिता,अलंकृता अवस्थी आंचल तिवारी,अंजली श्रीवास्तव, रवि प्रताप,योगेश शर्मा ऋषभ सिंह अभिषेक पाठक ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।
वाराणसी कीं बेहतरीन शो स्टॉपर खुशी कुमारी का रहा उत्कृष्ट प्रदर्शन।
By -
October 13, 2025