सिंगर पवन सिंह की पत्नी फूट-फूटकर रोईं: बिहार से मिलने पहुंचीं, पुलिस के सामने कहा- इस घर से मेरी लाश जाएगी।

बृज बिहारी दुबे
By -

लखनऊ भोजपुरी स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच चल रही तनातनी बढ़ती जा रही है। रविवार को ज्योति सिंह बिहार से लखनऊ पहुंचीं। लेकिन, अंसल गोल्फ सिटी स्थित पवन सिंह के घर में हंगामा खड़ा हो गया। दरअसल, यहां ज्योति की पवन सिंह से करीब डेढ़ घंटे मुलाकात हुई। फिर पवन सिंह कहीं चले गए। उनके जाने के बाद पुलिस ज्योति को लेने पहुंच गई। इस पर हंगामा हो गया। ज्योति ने एक वीडियो बनाया। जिसमें वो फूट-फूट कर रोती नजर आईं ज्योति कहती हैं- नमस्कार मैं हूं ज्योति सिंह और मैं आ चुकी हूं लखनऊ में पवन सिंह के घर पर। पवन जी ने हमारे लिए पुलिस थाने में FIR किया है। और मुझे लेने के लिए पुलिस के जवान आए हुए हैं। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा- मैं इतना परेशान हो चुकी हूं कि जहर खाकर मर जाऊंगी। अब इस घर से मेरी लाश निकलेगी। ज्योति सिंह कहती हैं- नमस्कार मैं हूं ज्योति सिंह और मैं आ चुकी हूं। लखनऊ में पवन सिंह के घर पर। पवन जी ने हमारे लिए पुलिस थाने में FIR किया है। और मुझे लेने के लिए पुलिस के जवान आए हुए हैं। ज्योति फिर लोगों से अपील करते हुए कहती हैं- मैं आप लोगों के कहने पर यहां आई थी। आपने कहा था-भाभी आप जाइए, हम लोग देखेंगे कि आपको कौन घर से निकालता हैं? अब आप फैसला करिए कि मुझे न्याय कैसे मिलेगा। आप लोग जनता हैं, आप ही बताइए कि मुझे न्याय कैसे मिलेगा?
ज्योति पुलिस अधिकारी से पूछती हैं- मैडम आप किस केस में हमें लेने आई है। आज हमें एक वजह दीजिए कि क्यों थाने ले जा रही हैं? पुलिस अधिकारी उन्हें समझाती है। बताती है- आप और पवन सिंह के बीच डायवोर्स का केस चल रहा है। इसमें मारपीट की बात भी दर्ज है। आप यहां रहेंगी तो आप के साथ कुछ भी हो सकता है। इस पर ज्योति ने कहा- मैंने सिर्फ गुजारे भत्ते का केस किया है। फिर ज्योति के साथ रही एक दूसरी महिला उन्हें मोबाइल देती है। उस मोबाइल पर ज्योति सिंह के वकील दूसरी तरफ से बात कर रहे थे। वह अपने वकील से कहती हैं- भइया, पुलिस वाले पता नहीं किस बेसिस पर मुझे थाने ले जा रहे हैं। एसएचओ धमकी दे रहे हैं कि आप के खिलाफ झूठा केस कर देंगे। मेरे पास इसकी रिकॉर्डिंग है। मैंने वीडियो बना लिया है। भइया, हम अपने पति के घर आए हैं। इस बात पर एफआईआर हो रहा है ज्योति सिंह कहती हैं- हम आपके (फैंस) कहने पर यहां आये थे, क्योंकि आपने कहा था कि भाभी आप जाइए, देखते हैं कौन निकालता है? मैं उनकी पत्नी बनकर यहां आई हूं। देखिए पुलिस के लोग हमको लेने आए हैं। अब हम थाने में जा रहे हैं। अब आप लोग फैसला करेंगे। आप जनता है। आप फैसला करेंगे कि हमें न्याय कैसे मिले। मुझे बार-बार यहां बेइज्जत किया जा रहा है। इस दौरान ज्योति फूट-फूटकर रोने लगीं। उन्होंने कहा-मैं इसी घर में जहर खाकर मरूंगी। यहां से मेरी लाश जाएगी। मैं गरीब घर की बेटी हूं, शरीफ घर की बेटी हूं। यहां से मुझे थाने जाना पड़ा तो जहर खाकर जाऊंगी। ज्योति ने कहा, पवन जी समाज की सेवा करेंगे। करवा लीजिए समाज की सेवा। जब इलेक्शन था तो पवन जी ने मुझे बुलाकर यूज किया। इसके बाद दूसरी लड़की को लेकर होटल गए। सब पूछते थे कि चुनाव के बाद वापस घर क्यों आ गई। पवन जी चुनाव के 20 दिन बाद मेरे सामने एक लड़की को लेकर होटल गए। पत्नी होने के नाते मैं यह नहीं बर्दाश्त कर सकती थी। इसलिए घर वापस आ गई। ज्योति सिंह ने अपार्टमेंट के बाहर खड़े होकर कहा- वह बिना पति से मिले वापस नहीं जाएंगी। उन्होंने यह भी कहा- मैंने पहले ही बताया था कि मैं मिलने आ रही हूं, अब मिलकर ही लौटूंगी। उनकी इस जिद के चलते अपार्टमेंट के बाहर भीड़ जुट गई। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा।
डेढ़ घंटे हुई मुलाकात, उसके बाद पवन चले गए ज्योति सिंह के भाई दुर्गेश ने कहा- सुबह हम बहन के साथ सेलिब्रिटी गार्डन आए थे। डेढ़ घंटे हम सब को पहले लॉबी में इंतजार कराया गया। फिर बहन से पवन जी की मुलाकात हुई है। वो लोग डेढ़ घंटे एक-दूसरे से बात किए। लेकिन, उसके बाद पवन चले गए। फिर पवन जी के बड़े भाई आए हम सब पर चिल्लाने लगे। उसके बाद पुलिस आ गई। हम लोगों से यहां से जाने के लिए कहा जा रहा है। पुलिस हमको और मेरी बहन को धमकी दे रही है। पुलिस हम पर मुकदमा दर्ज करने की धमकी दे रही है। बहन ज्योति का कहना है कि वह यहां से नहीं जाएगी। ज्योति सिंह ने 3 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर लिखा था- मैं लखनऊ आ रही हूं, आपसे मिलने का इंतजार करूंगी। इस पोस्ट के बाद से ही उनके प्रशंसकों और मीडिया में चर्चा तेज थी कि वह सचमुच पवन सिंह से मिलने जाएंगी या नहीं। रविवार को वह लखनऊ पहुंचीं और सीधे उनके फ्लैट पर चली गईं। पवन सिंह ने पुलिस को दी सूचना जब पवन सिंह को पता चला कि ज्योति उनके अपार्टमेंट के बाहर पहुंच गई हैं, तो उन्होंने सुरक्षा को लेकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश की।
पुलिस की सुरक्षा बढ़ाई
गोल्फ सिटी पुलिस चौकी प्रभारी के मुताबिक, दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया गया है। ज्योति सिंह को शांत कराया गया और सुरक्षा की दृष्टि से अपार्टमेंट के बाहर पुलिस की तैनाती की गई है। पवन सिंह की पहली शादी 2014 में नीलम सिंह से हुई थी। लेकिन शादी के एक साल बाद ही नीलम ने आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद 2018 में पवन सिंह ने बलिया की रहने वाली ज्योति सिंह से दूसरी शादी की। हालांकि, शादी के कुछ महीनों बाद ही दोनों के रिश्तों में खटास आ गई। ज्योति सिंह ने पवन पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था इसके बाद फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी भी दाखिल की, लेकिन कोर्ट में काउंसिलिंग के दौरान दोनों एक साथ रहने को सहमत हो गए। इसके बाद कई तस्वीरें पवन सिंह और ज्योति सिंह की सामने आई। लोकसभा चुनाव में पति के लिए किया था प्रचार 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने बिहार के काराकाट लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा था। ज्योति सिंह ने अपने पति पवन सिंह के चुनाव प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। चुनाव में पवन सिंह दूसरे नंबर पर रहे थे। लोकसभा चुनाव के बाद से ही ज्योति सिंह लगातार काराकाट संसदीय क्षेत्र के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान में लगी हैं। विधानसभा चुनाव लड़ने का दावा कर चुकी हैं ज्योति सिंह पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह कई दफा यह दावा कर चुकी हैं कि वो 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। वो काराकाट विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी लगातार ठोक रही हैं। हालांकि, ज्योति सिंह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी ये अब तक उन्होंने साफ नहीं किया है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!