केन्द्रीय उच्च तिब्बती शिक्षण संस्थान में अपने विचार साझा करने फ्रांस के माननीय राजदूत डॉ. थिएरी मथौ आज सपत्नी वाराणसी पधारे।संस्थान की तरफ से डॉ सुनीता चंद्रा कुलसचिव ने बौद्ध परम्परा के अनुसार खतक और स्मृति चिन्ह देकर एयरपोर्ट पर स्वागत किया। उनके साथ सहायक कुलसचिव डॉ सुमिल तिवारी और मीडिया प्रभारी डॉ सुशील कुमार सिंह थे। एम्बेसडर डॉ. थिएरी मथौ दिनांक 8 अक्टूबर को संस्थान में अध्यापकों एवं विद्यार्थियों के मध्य अपने विचारों को साझा करेंगे तथा साथ ही भारतीय संस्कृति और फ्रांस की संस्कृति की विशेषताओं पर प्रकाश डालेंगे। उसके बाद सारनाथ स्थित धमेख स्तूप , म्यूजियम सहित महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण करेंगे तथा सायन काल पुन दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
एक दिवसीय यात्रा पर तिब्बती संस्थान पहुंचे फ्रांस के एम्बेसडर।
By -
October 07, 2025
