संभव दिवस पर नगर पंचायत चोपन में हुई जनसुनवाई

बृज बिहारी दुबे
By -
(रिपोर्ट सत्यदेव पांडे )

चोपन। आज संभव दिवस के अवसर पर नगर पंचायत कार्यालय पर जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली एवं अधिशाषी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने नगरवासियों की विभिन्न समस्याओं और शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना तथा उनके शीघ्र निस्तारण का भरोसा दिया।कार्यक्रम में नागरिकों ने जलनिकासी, सफाई व्यवस्था, सड़क मरम्मत, स्ट्रीट लाइट और जलापूर्ति जैसी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। अधिकारियों ने संबंधित विभागीय कर्मचारियों को निर्देश दिया कि सभी शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ताकि नगर की जनता को बेहतर सुविधाएँ मिल सकें। इसी क्रम में गो वसुंधरा नर सेवा टीम के सदस्यों ने नगर में खुले में घूम रहे गोवंश को पकड़वाकर गौशाला भेजे जाने के संबंध में एक प्रार्थना पत्र नगर पंचायत प्रशासन को सौंपा। टीम ने बताया कि खुले में घूम रहे गोवंश न केवल सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं बल्कि नगर की स्वच्छता व्यवस्था पर भी प्रभाव डालते हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने टीम की मांग को उचित बताते हुए कहा कि नगर पंचायत की ओर से शीघ्र ही गोवंश पकड़वाकर उन्हें सुरक्षित रूप से गौशाला भेजवाने की कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर की सफाई और व्यवस्था बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है, और इस दिशा में प्रशासन हरसंभव कदम उठाएगा। अधिशाषी अधिकारी मधुसूदन जायसवाल ने भी कर्मचारियों को निर्देशित किया कि नगर की सभी जनसमस्याओं को गंभीरता से लेते हुए समाधान सुनिश्चित किया जाए। कार्यक्रम में नगर पंचायत के कर्मचारी, सभासदगण एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!