रिपोर्ट सत्यदेव पांडे
चोपन/ सोनभद्र -जुगैल थाना क्षेत्र अंतर्गत 24 अक्टूबर को देर रात भीतरी गांव के पहाड़ी क्षेत्र में एक तेज़ रफ्तार पिकअप वाहन उस समय अनियंत्रित होकर पलट गई जब श्रद्धालु प्रसिद्ध जिरही माता के दर्शन कर अपने घर लौट रहे थे हादसे में तीन बच्चों सहित 16 श्रद्धालु घायल हो गए। घटना के बाद चीख पुकार शुरू हो गया, हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों ने तुरंत राहत बचाव कार्य शुरू किया। घायल श्रद्धालु जुगैल थाना क्षेत्र के जमुअल गांव के निवासी बताए जा रहे हैं। घायलों को एम्बुलेंस और निजी वाहनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) चोपन पहुंचाया गया डॉक्टरों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। गंभीर रूप से घायल 13 लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। एक घायल महिला श्रद्धालु ने बताया कि चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और टोकने पर भी उसने गति धीमी नहीं की। कुछ अन्य श्रद्धालुओं ने चालक के नशे में होने की बात कही है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि किसी भी घायल की स्थिति नाजुक नहीं है, लेकिन सिर और सीने में चोट लगने के कारण उन्हें रेफर किया गया है। सड़क दुर्घटना की सूचना मिलने पर ओबरा के क्षेत्राधिकारी (सीओ) हर्ष पाण्डेय अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना के संबंध में जानकारी ली। सीओ ने बताया कि जुगैल पुलिस द्वारा मामले में वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। सीओ के अनुसार, कुछ लोगों ने बताया है कि चालक नशे में था, जिसकी जांच की जा रही है। जांच के तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इस दुर्घटना के बाद क्षमता से अधिक सवारी ले जाने वाले वाहनों पर पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई न किए जाने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। सीओ ने यह भी स्वीकार किया कि जुगैल के कुछ इलाकों में नेटवर्क की समस्या है, जिससे आपातकाल में परेशानी हो सकती है।
