रिपोर्ट सत्यदेव पांडे
चोपन/सोनभद्र। लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत शनिवार को नहाय-खाय के साथ हो गई। नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएँ व्रत रखकर सूर्य देव एवं छठ मईया की उपासना में जुट गई हैं। वहीं चोपन नगर पंचायत प्रशासन द्वारा सोन नदी स्थित छठ घाट की तैयारियाँ अंतिम चरण में पहुँच चुकी हैं। नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली के दिशा-निर्देशन में घाट पर सफाई, लाइटिंग, सुरक्षा एवं बैरिकेडिंग कार्य तेजी से हो रहा है। नदी किनारे मिट्टी समतलीकरण, सुरक्षा घेराबंदी, पेयजल की व्यवस्था एवं टेंट लगाने का काम युद्धस्तर पर जारी है ताकि व्रतधारियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।नहाय-खाय के साथ शुरू हुए इस चार दिवसीय अनुष्ठान के अंतर्गत रविवार को खरना, सोमवार शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य एवं मंगलवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर व्रत का समापन होगा। छठ घाटों पर नगर पंचायत के कर्मी लगातार साफ-सफाई एवं व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर रहे हैं। पुलिस एवं प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा की दृष्टि से उचित प्रबंध किए जा रहे हैं। स्थानीय नागरिकों ने नगर पंचायत की तैयारियों पर संतोष जताया और कहा कि इस बार घाटों पर बेहतर व्यवस्था से छठ व्रत और भी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ संपन्न होगा।
