SAIL Collieries Division, चासनल्ला की नई CSR पहल

बृज बिहारी दुबे
By -
सिंदरी, धनबाद।  2 सितंबर को सिंदरी डोमगढ स्थित
 डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी इंटर कॉलेज, में SAIL Collieries Division, चासनल्ला द्वारा नि:शुल्क कोचिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस पहल के अंतर्गत विद्यार्थियों को बैंक, SSC तथा रेलवे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु उच्च स्तरीय कोचिंग उपलब्ध कराई जाएगी।

इसके साथ ही युवाओं के लिए आवासीय कौशल विकास कार्यक्रम की भी शुरुआत की गई है, जिससे वे भविष्य में आय अर्जन कर आत्मनिर्भरता की दिशा में अग्रसर हो सकें।

SAIL Collieries Division, चासनल्ला समाज के सर्वांगीण विकास, शिक्षा एवं कौशल उन्नयन के लिए निरंतर प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर उपस्थित अतिथि रहने वालों में 
 बरुण कुमार, वरिष्ठ प्रबंधक (HR)
 राहुल कुमार सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक (मैकेनिकल), तसरा
 बिभाष मिश्रा, प्रबंधक (CSR)
 अमितेश चंद्र
 अभिषेक सिंह
श्री मनोज कुमार
महेन्द्रा स्किल्स से  रौशन सिंह
महेन्द्रा एजुकेशनल से     दशरथ रवानी।


रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!