सिंदरी में रावण दहन की तैयारी को लेकर समिति की बैठक संपन्न

बृज बिहारी दुबे
By -
सिंदरी , धनबाद ।सिंदरी के शहरपुरा शिव मंदिर में आगामी 2 अक्टूबर को ऐतिहासिक रावण दहन के लिए रावण दहन समिति की बैठक शिव मंदिर कार्यालय में मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजबिहारी सिंह ने की।
बैठक में मौजूद शिव मंदिर कमेटी सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी 65 फीट ऊँचा और 40 फीट चौड़ा रावण की प्रतिमा बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि 2 अक्टूबर को दशहरा पर्व पर रावण दहन किया जाएगा। रावण की प्रतिमा बनाने के लिए कलाकार राजन तिवारी ने मंगलवार से ही कार्य शुरू कर दिया है। सचिव दिनेश सिंह ने बताया कि इस बार भी रावण दहन पर आतिशबाजियों की धूम रहेगी।
बैठक में विदेशी सिंह, राजबिहारी सिंह, सुरेश सिंह, बृजेश सिंह, मणिभूषण सिंह, कामेश्वर सिंह, संजय सिंह, वीरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, सुनील सिंह, नुनु लाल टुडू, लोगन हेंब्रम, रणधीर सिंह, रूपेश कुमार उर्फ मुन्ना मुखिया, मनोज कुमार, महेश कुमार, राजन तिवारी, कुंदन श्रीवास्तव, शिव बहादुर तिवारी, ओम प्रकाश सिंह उपस्थित थे।





रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn more
Ok, Go it!