सिंदरी /धनबाद। मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सिंदरी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि 21/ 8/2025 को धनबाद जिले के तिसरा थाना पुलिस को मिली गुप्त जानकारी पर कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी गिरोह के तीन अभियुक्तों को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से मोटरसाइकिल की चोरी कर बेचने के आरोप में तीसरा क्षेत्र के फुटबॉल ग्राउंड के पास से गिरफ्तार कर कांड संख्या 51 / 2025 ,दिनांक 21 /8/2025, धारा 317 (4)317 (5)/3(5)/ 112 भा0 न्या0स0 2023 के तहत माननीय अदालत अग्रसारित किया गया था। उक्त कांड के मुख्य सरगना सोनू सिंहा जिन्हें छापेमारी की टीम के साथ गिरफ्तार कर तीसरा थाना लाया जा रहा था, इसी क्रम में पुलिस टीम को चकमा देकर वे फरार हो गए थे । दिनांक 1/9/2025 को धनबाद पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उक्त फरार अभियुक्त सोनू सिंहा को पुनः गिरफ्तार किया गया, तथा उसकी निशानदेही पर चोरी की गई काले रंग की यामाहा कंपनी की एफ जेड मोटरसाइकिल को तीसरा थाना अंतर्गत एन0टी0एस0टी0 खदान के निकट स्थित जंगल से बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि चोरी की मोटरसाइकिल का प्रयोग संभवत अभियुक्त सोनू सिंह के द्वारा मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में अपने गिरोह के सदस्यों के साथ किया करता था। श्री सत्यम ने बताया कि पूर्व में भी इस गिरोह के आपराधिक इतिहास रहे हैं। सरगना सोनू सिंहा पर दर्ज है चोरी के कई मामले।
*छापेमारी दल के सदस्य*
पु०अ०नि० सुमन कुमार,पु०अ०नि० नीतीश कुमार, स० ०न० राजनाथ सिंह, हव० प्रेम रजक, आ०2169 नीलकमल महतो, आ०2137 शिवकुमार सिंह।
रिपोर्ट प्रेम प्रकाश शर्मा